Husband wife Romantic love Story in Hindi
आज आपको इस पोस्ट में एक पति और पत्नी का romantic love story पढने को मिलेगा यह कहानी बहोत ही funny है मुझे उम्मीद है यह कहानी आपको बहोत पसंद आएगी।
पति पत्नी का Romantic love story
सुबह के टाइम चांदनी चेयर पे बैठ कर कॉफ़ी पीती है और उसी वक्त सूरज सो के उठता है और सर पकड़ कर बैठ जाता है, फिर चांदनी से बोलता है -"मेरे लिए भी एक कप कॉफ़ी बना दो"
चांदनी गुस्से में बोलती है - "मुझसे क्यों बोल रहे हो जाके अपनी वाइफ से बोलो ना"
सूरज - "हा तो अपनी वाइफ से ही तो बोल रहा हु क्या तुम मेरी वाइफ नहीं हो क्या?"
चांदनी - ओह्ह रिअली, कल रात को तो कोई और थी।
सूरज - क्या
चांदनी - हा, कल रात को तुम उस लड़की से ऐसे चिपक रहे थे जैसे बीवी मै नही वो हो
सूरज - अरे यार वो लड़की प्रिया मेरे साथ काम करती है और पार्टी में तो इतना होता रहता है।
चांदनी - अच्छा पार्टी में इतना होता है, सच बात तो ये है की तुमने हॉट लड़की देखि नही बस जा के चिपकने लगते हो
सूरज - अरे यार इतना होता रहता है इसमें मेरी गलती क्या है।
फिर चांदनी सूरज का फ़ोन निकलती है और सूरज को एक फोटो दिखाती है फिर पूछती है "ये क्या है?"
सूरज - सेल्फी है यार पार्टी में चिल कर रहे थे तो सोचा सेल्फी लेलु
चांदनी - अच्छा मै भी ऐसे चिल करू और सेल्फी लू क्या?
सूरज - अरे यार मै थोडा सा पी लिया था और पिने के बाद इतना होता है
चांदनी - हा पिने के बाद तो आपकी औकात सामने आ जाती है ना
सूरज गुस्से में चांदनी को बोलता है "बस करो यार बहोत हो गया तुम्हारा बकवास" फिर चांदनी और सूरज आपस में काफी देर तक झगड़ते है।
चांदनी - मेरे डैड सही बोल रहे थे मत कर लव मैरेज लेकिन मै उनकी बात नही मानी अगर मै उनकी बात मान जाती तो, तभी सूरज बोलता है "तो सही होता कम से कम इस चिक चिक से छुटकारा मिल जाता हमें और मेरे पापा ने भी यही कहा था की लव मैरेज मत कर लेकिन मेरी तो मति मरी गयी थी।"
इतना झगड़ने के बाद दोनों कुछ देर शांति से बैठते है और फिर चांदनी बोलती है "सॉरी बोलो और अपनी गलती एक्सेप्ट करो"
सूरज - क्यों सॉरी बोलू मेरी गलती ही क्या है?
चांदनी - ठीक है मै तुम्हे छोड़ के जा रही हु
सूरज - क्या
चांदनी - हा मै तुम्हे, तुम्हारे घर सब कुछ छोड़ के जा रही हु
सूरज - अच्छा जाओ अभी के अभी जाओ मुझे कोई फर्क नही पड़ता है
चांदनी - सूरज अगर तुमने मुझे सॉरी नही कहा ना तो मै सच्च में बोल रही हु मै चली जाउंगी और तुम फिर मुझे बुलाने की कोशिस मत करना, बिलकुल भी मत करना
सूरज - कभी नही करूँगा जाओ तुम
चांदनी जाती नहीं है और सूरज से नाराज होकर बैठी रहती है फिर सूरज वहाँ से उठकर अपने कमरे में चला जाता है तो चांदनी छुप कर उसे देखती है और जैसे ही सूरज कमरे से बाहर आता है।
चांदनी अपने माँ से फोन पे बात करने का नाटक करने लगाती है और बोलती है, " हाँ माँ नहीं माँ बस ऐसे ही आपकी याद आ रही थी, मैंने सोचा मै कल ही आपके यहाँ आ जाती हु, क्या शीला ने अपने पति को तलाक दे दिया चलो अच्छा हुआ उसके लिए, नहीं माँ ये सारे मर्द एक जैसे होते है चलो ठीक है बाय"
इतना बोल के काल कट करने का नाटक करती है फिर सूरज बालकनी में जाके खड़ा हो जाता है और चांदनी के आने का वेट करता है और चांदनी जैसे ही बालकनी में कपडे उठाने जाती है वैसे ही सूरज अपने दोस्तों से फोन में बात करने का नाटक करता है और बोलता है
" हा भाई मइके जा रही है, हाँ तो जा छोड़ के आ ना उसको और सॉरी तो बिलकुल भी मत बोलना इनको क्या लगता है की इनके बिना हम रह नहीं सकते हा चल मिलते है इसके बाद बाय"
इतना बोल के सूरज वहाँ से चला जाता है और हाल में बैठ कर टीवी देखने लगता है कुछ समय बाद चांदनी भी वही पहोच जाती है और दोनों बैठ के टीवी देखते है और टीवी में देखते समय समय छोले बठुरे की आवाज टीवी से जैसे ही सुनाई देती है चांदनी के मुह में पानी आ जाता है और चिल्ला के बोलती है सूरज वैसे ही उसे याद आ जाता है की उन दोनों का झगडा हुआ है।
फिर वो गाना गाने लगती है सूरज हुआ मद्धम चाँद ढलने लगा, कुछ समय बाद सूरज वहां से चला जाता है और अपने कमरे में लैपटॉप लेकर कुछ काम करने लगता है 2 घंटे काम करने के बाद उसको प्यास लगाती है और चांदनी उसके कमरे से गुजरती है।
हर रोज़ की तरह वह चांदनी से पानी मांगने के लिए बोलता है "चांदनी" ये सुनकर चांदनी वहाँ रुक जाती है और सूरज को फिर याद आता है की उनका तो झगड़ा हुआ है तो सूरज भी ये वाला गाना गाने लगता है।
रंग भरे बदल से तेरे मेरे नैनो के काजल से लिख दिया तेरा नाम ओ चांदनी ओ चांदनी
उसी समय सूरज के फ़ोन पे उसके बॉस का काल आता है और सूरज फोन उठा अपने बॉस से बात करता - हां सर ठीक है सर आज रात 12 बजे ओके सर, नहीं सर कोई प्रॉब्लम नही है।
इतना बात करने के बाद कॉल कट कर देता है और चांदनी के तरफ देख कर बोलता है चलो 2 हफ्तों के लिए तो छुटकारा मिला इतना सुन कर चांदनी उदास हो जाती है।
रात के 9 बजते है और चांदनी सोचती है की उसे सब कुछ भूल कर सूरज से बात करनी चाहिए फिर सोचती है की लेकिन प्यार से सॉरी ओ बोल दे
यही बात सूरज भी सोचता है ओ भी सोचता है की चांदनी से बात करे फिर उसका attitude उसके सामने आ जाता है तो मन ही मन बोलता है शुरुआत ओ कर दे
कुछ समय बाद दोनों एक दुसरे से बात करने का मूड बना लेते है और एक दुसरे से बात करने जाते है लेकिन जैसे ही एक दुसरे के सामने आते अहै तो एक दुसरे को देख के चले जाते है और बात नही करते है।
रात के 11 बज गए होते है सूरज अपना बैग पैक करता है सब तैयारी करने के बाद वो कुछ समय के लिए बैठता है और जब 12 बजने में कुछ मिनट बचा होता है तो सूरज को ऑफिस से एक आदमी बुलाने आता है और सूरज का बैग लेके जाता है फिर सूरज भी उस आदमी के पीछे पीछे जाने लगता है।
चांदनी हाल में खड़ी होकर सूरज को देख कर उदास हो जाती है और उसके आँखों में आंसू आ जाते है फिर सूरज और चांदनी दोनों एक दुसरे के करीब आते है और दोनों के मुह से एक ही शब्द निकलता है "सॉरी" फिर दोनों मुस्कुराते है और सूरज चांदनी को i love you बोलता है और चांदनी i love you too बोलती है।
दोनों एक दुसरे को गले लगाते है, सूरज के कड़ी से टू टू की आवाज आती है सूरज को पता चल जाता है की 12 बज गए है तो सूरज चांदनी को हैप्पी एनिवेर्सेरी बोलता है उसी वक्त सूरज के बॉस का काल आता है और उसके बॉस सूरज से बोलते है की प्रोजेक्ट कैंसिल हो गया है अब तुम्हे नही जाना है।
ये सुन कर दोनों बहोत खुश हो जाते है और एक दुसरे को किस करने लगते है उसी वक़्त सूरज के फोन पे एक और कॉल आता है चांदनी फोन उठा के देखती है तो प्रिय का कॉल होता है।
ये देख कर चांदनी का पारा फिर गरम हो जाता है वो बोलती है - इतनी रात को ये प्रिया क्यों काल कर रही है
सूरज बोलता है मुझे क्या पता सायद हमारी एनिवेर्सेरी विश करने के लिए काल कर रही हो, चांदनी गुस्से में वहाँ से जाने लगाती है फिर सूरज अरे यार हमारी एनिवेर्सेरी, तुम बात कर लो उस से, फिर से वही प्रॉब्लम यार
चांदनी गुस्से में कमरे के अन्दर जाती है और अन्दर से दरवाजे की कुण्डी लगा देती है और बहार से सूरज चांदनी को बेबी प्लीज दरवाज खोलो सॉरी बेबी बोल के मनाता है।
झगड़े तो हर रिलेशन में होते रहते है और लड़कियां छोटी-छोटी बात पे मुह फुला लेती है और नाराज होकर बैठ जाती है फिर उन्हें मनाना पड़ता है क्या आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड भी ऐसा करती है तो कमेंट कर के जरुर बताये।