हीर राँझा की सच्ची प्रेम कहाँनी | heer ranjha love story in hindi

 दो शब्दों को प्यार में बया नहीं किया जा सकता और न ही इसकी कोई परिभाषा है, इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है, प्यार एक ऐसा खूबसूरत एहसास है जो दो लोगो को बहुत गहराई से आपस में जोड़ता है।

यह एक ऐसा बंधन है जो दो लोगो के रूह को आपस में बाँध देता है, प्यार आसानी से किसी से तो हो सकता है पर आसानी से ख़त्म नहीं होता, प्यार को सिर्फ वही महसूस कर सकता है जो सच में किसी से सच्चा प्यार करता है।

ऐसी दुनिया में कई प्यार के किस्से और कहानी जो हमें प्रमाणित करते है की सच्चा प्यार न किसी से हारता है ना कभी झुकता है वो हमेशा अमर रहता है चाहे दुनिया कितनी भी ज़ालिम हो जाये आखिर में जीत प्यार की ही होती है।

इन्ही कहानियों में से एक कहानी हीर राँझा की है जिन्होंने अपने प्यार की एक अमीठ छाप छोड़ी जिसे दुनिया आज भी याद करता है और उनका प्यार आज भी अमर माना जाता है।

heer ranjha real photo, heer ranjha love story in hindi

पाकिस्तान की चेन्नाव नदी के किनारे पर तख्तहजारा नामक गांव था, मौजूद चौधरी गांव का मुख्य जमींदार था, मौजूद चौधरी के चार पुत्र थे जिसमे से सबसे छोटा पुत्र का नाम रांझा था।

रांझा का असली नाम ढिडो था और उसका उपनाम रांझा था इसलिए उसे लोग रांझा के नाम से पुकारते थे, रांझा सब भाइयो में सबसे छोटा होने कारण अपने पिता का लाडला था।

रांझा के बड़े भाई खेतो में कड़ी मेहनत करते थे और रांझा पूरा दिन कभी इस भाग में उस बाग़ में दिन घूमता और बासुरी लेकर बजाता रहता था, जिस कारन उसके बड़े भाई उससे नफरत करते थे।

राँझा को बचपन में ही खूबसूरती से इश्क था उसने अपने लिए सपनो में ही एक हसीना की तस्वीर बना ली थी, राँझा बड़ा ही आशिक मिजाज का था।

जब राँझा 12 वर्ष का हुआ तो उसके पिता की मृत्यु हो गयी और धीरे-धीरे भाइयो से भी विवाद होने लगा एक दी राँझा और उसके भाई उससे अलग हो गए, अपने भाइयो से अलग होकर राँझा पुरे दिन पेड़ो के निचे बैठा करता और अपने मन गढन सहजादी के बारे में सोचा करता था।

एक दिन उसे एक पीर बाबा मिले और उससे पूछे की तुम इतने दुखी क्यों हो फिर राँझा ने अपने द्वारा रचित प्रेम गीत सुनाये जिसने उसे अपने मन गढन शहजादी का उल्लेख किया था।

masjid heer ranjha love story

रांझा के गीत सुनकर पीर बाबा ने रांझा से कहा तुम्हारी सपनो की शहजादी हीर के अलावा और कोई नहीं हो सकती यह सुन रांझा अपनी हीर की तलाश में वहाँ से निकल पड़ा, चलते-चलते रात हो गयी फिर राँझा ने एक मस्जिद में आश्रय लिया और अगली सुबह वह मस्जिद से रवाना हो गया।

heer ranjha real photo, heer ranjha love story in hindi

अपनी हीर को ढूंढते -ढूंढ़ते वह एक गांव में पंहुचा जहा उसे हीर मिली जो एक सियाल जनजाति के सम्पन जाट परिवार से सम्बन्ध रखती थी।

यह जगह अभी पंजाब पाकिस्तान में है, पहली बार हीर को देखते ही रांझा समझ गया की यही मेरी सपनो की शहजादी है।

heer ranjha real photo, heer ranjha love story in hindi

हीर बहोत ही शख्त दिमाग वाली और खूबसूरत लड़की थी, एक रात चुपके से राँझा हीर के नाव में सो जाता है यह देखकर हीर आग बबूला हो गयी लेकिन जैसे ही उसने रांझे को सामने से देखा तो वह अपना गुस्सा भूल गई और रांझे को देखते रह गयी

तब राँझा ने हीर से अपने सपनो की बात कही, रांझे पे फ़िदा हीर उसे अपने घर ले गई और अपने यहाँ नौकरी पर रखवा दिया।

heer ranjha real photo, heer ranjha ki kahani

हीर के पिता ने राँझा को मवेशी चराने का काम सौप दिया, हीर राँझा की बासुरी की आवाज में मंत्र मुग्ध हो जाती थी और धीरे-धीरे हीर को रांझा से गहरा प्यार हो गया वो दोनों कई सालो तक गुप्त जगहों पे मिलते रहे लेकिन हीर के चाचा को इस बात की भनक लग गयी और सारी बात हीर के पिता चूचक और माँ मालकी को बता दी अब हीर के घरवालों ने रांझा को नौकरी से निकाल दिया और दोनों को मिलने से मना कर दिया।

heer ranjha real photo, heer ranjha ki kahani

कुछ दिनों बाद हीर के पिता ने हीर को सैदा खेरा नाम के व्यक्ति से विवाह करने के लिए मजबूर किया, मौलवियों और अपने परिवार के दवाब में आकर उसने सैदा खेरा नामक व्यक्ति से विवाह कर लिया।

जब इस बात की खबर रांझा को पता चली तो उसका दिल टूट गया और वह ग्रामीण इलाको में अकेला दर बदर भटकता रहा फिर एक दिन एक जोगी गोरख नाथ मिला जोगी संप्रदाय के कानफटा समुदाय से था।

उसके सानिध्य में उसके साथ रहकर रांझा भी जोगी बन गया रब का नाम लेता हुआ वो पुरे पंजाब में भटकता रहा और अंत में उसको उसके हीर का गांव मिल गया जहा वह रहती थी।

रांझा हीर के पति सैदा के घर गया और उसका दरवाजा खटखटाया उसकी आवाज सुनकर हीर बाहर आई और रांझा को भिक्षा देने लगी।

heer ranjha real photo, heer ranjha love story in hindi

दोनो एक दूसरे को देखते रह गए, रांझा रोजाना फकीर बनकर आता और हीर उसे भिक्षा देती, दोनो रोजाना ऐसे मिलने लगे लेकिन ये सिलसिला ज्यादा देर तक चल नही सका और एक दिन हीर की भाभी ने यह सब देख लिया।

heer ranjha real photo, heer ranjha love story in hindi

उसकी भाभी ने हीर को टोका तो रांझा गांव से बाहर चला गया, हीर के गांव के सारे लोग इसे फकीर मानकर उसे पूजने लगे।

रांझा की जुदाई में हीर बीमार हो गई जब बैद्द और हकीम से हीर का इलाज नही हुआ तो उसके ससुर ने रांझे के पास जाकर उसकी मदत मांगी और रांझा हीर के घर गया फिर उसने हीर के सर पर अपना हाथ रखा और हीर की चेतना लौट आई जब लोगो को पता चला की वो फकीर रांझा है

तब गांव के लोगो ने रांझा को पीटकर गांव से बाहर कर दिया फिर राजा ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया।

लेकिन रांझा ने जब राजा को हकीकत बताई और अपने प्यार की परीक्षा देने के लिए आग पर हाथ रख दिया तब राजा ने हीर के पिता को आदेश दिया की वो हीर की शादी रांझा से करा दे, राजा की आज्ञा की डर से हीर के पिता ने इस शादी की मंजूरी देदी

heer ranjha real photo, heer ranjha love story in hindi

लेकिन शादी के दिन हीर के चाचा ने हीर के खाने में जहर मिला दिया ताकि ये शादी न हो पाए ये सूचना जैसे ही रांझा को मिली वो दौड़ता हुआ हीर के पास पहुंचा लेकिन अब बहोत देर हो चुकी थी।


हीर ने वो खाना खा लिया था जिसमे जहर मिला हुआ था जिससे उसकी मौत हो गई थी, रांझा अपने प्यार के मौत के दुख को झेल नहीं पाया और उसने भी वो जहर वाला खाना खा लिया और हीर के करीब ही रांझें ने भी अपना दम तोड दिया।

heer ranjha majar real photo, heer ranjha real love story in hindi

हीर और रांझा को उनके पैतृक गांव झंग में ही दफ्न किया गया जहा आज भी उन दोनो का उनके प्रेम का मजार बना हुआ है, भले ही हीर और रांझा मर गए हो लेकिन उनकी मोहब्बत आज भी लोगो के दिलो में जिंदा है।

Comments